जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पीएम आवास ग्रामीण का भूमि पूजन कर किया शुभारंभ


 बस्ती 05 फरवरी 2021 सू०वि०, पूरे जिले में आज 10100 प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण निर्माण शुरू करते हुए भूमि पूजन कराया गया तथा आवास की नीव खुदवाई गयी। इसके लिए ग्रामवार जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गयी, जिनकी देख-रेख में यह कार्य सम्पन्न हुआ।  

        जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा सदर ब्लाक के सिकराहकीम गाॅव में पहॅुचकर चन्द्रावती के आवास का भूमि पूजन किया गया तथा आवास के लिए नीव की ईट रखी गयी। पं0 बबलू पाण्डेय ने मंत्रोचार के बीच वैदिक विधि-विधान से पूॅजा कराया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आवास 31 मार्च तक पूरा कराये। उन्होने लाभार्थी को सहजन की दो पौधे देते हुए बताया कि उन्हे मनरेगा के अन्तर्गत 90 दिन की मजदूरी 18090 रूपया, उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन एंव सिलेण्डर, बिद्युत कनेक्शन भी दिया जायेंगा। लाभार्थी का शौचालय पहले से ही बना हुआ है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आरपी सिंह, बीडीओ प्रभाशंकर चौबे, यंशवन्त चौधरी, जीतेन्द्र अरोड़ा, प्रशान्त खरे तथा ग्रामीण उपस्थित रहें।