बस्ती 05 फरवरी 2021 सू०वि०, पूरे जिले में आज कोरोना वायरस के फ्रंट लाइनर अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। महिला जिला अस्पताल में मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने महिला अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 का टीकाकरण कराया। एएनएम शशी मिश्रा ने इन अधिकारियों को कोविड-19 का टीका लगाया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 का टीका स्वदेशी है तथा सुरक्षित है। टीका लगवाने के बाद सभी अधिकारी आधे घण्टे तक आबजर्वेशन रूम में बैठे रहे। यहाॅ पर डाॅ0 विपिन, डाॅ0 पीके श्रीवास्तव, डाॅ0 सुधांशू डियूटी पर तैनात रहे। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार श्रीवास्तव, सीएमएस डाॅ0 सुषमा सिन्हा, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 एके कुशवाहाॅ, आलोक राय उपस्थित रहें।
महिला जिला अस्पताल में कोविड19,का टीका आयुक्त, आईजी, डीएम, एसपी ने लगवाया